अरबी भाषा में भगवान के लिए अल्लाह शब्द का इस्तेमाल किया जाता है अल्लाह शब्द अरबी भाषा के दो शब्दों अल-इलाह से मिलकर बना है इलाह शब्द का मतलब होता है पूज्य फ़ारसी में अल्लाह को कहा जाता है ख़ुदा एक सृजनकर्ता के लिए इस्तेमाल होता था अल्लाह शब्द मुसलमानों और अरब ईसायों द्वारा एक ईश्वर का उल्लेख करने के लिए प्रयोग में लिया जाता है अल्लाह शब्द इस्लाम के बुनियादी विचार के मुताबिक एकमात्र इश्वर अल्लाह हैं अरब में इस्लाम के आने से पहले आ गया था अल्लाह शब्द