स्वतंत्रता सेनानी साधु टीएल वासवानी को श्रद्धांजलि देने के लिए सरार ने बड़ा फैसला लिया है सीएम योगी ने प्रदेश में 25 नवंबर को मांस रहित दिवस घोषित करने का एलान किया है शनिवार यानी 25 नवंबर को साधु टीएल वासवानी की जयंती पर यूपी में मांस रहित दिवस रहेगा साधु टीएल वासवानी की जयंती पर स्लॉटर हाउस और मांस-मीट की दुकानें बंद रहेंगी विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मांस-मीट की दुकानों को बन्द रखेने का आदेश दिया है साधु वासवानी का जन्म 25 नवंबर, 1879 को हैदराबाद सिंध (अब पाकिस्तान में) में हुआ था वह जीव हत्या रोकने के बदले अपना शीश तक कटवाने के लिए तैयार थे उनका मानना था कि पेड़ पौधों में भी प्राण होते हैं वह भारतीय संस्कृति और धार्मिक सहिष्णुता के अनन्य उपासक थे उनका मानना था कि प्रत्येक बालक को धर्म की शिक्षा दी जानी चाहिए