मक्का इस्लाम में सबसे पवित्र शहर माना जाता है यहां पैगंबर मोहम्मद का जन्म हुआ था यह काबा और अल-मस्जिद अल-इराम (पवित्र मस्जिद) का घर है मदीना इस्लाम में दूसरी सबसे पवित्र जगह माना जाता है इसे पैगंबर का शहर कहा जाता है बहुत कम लोग इस्लाम की तीसरी सबसे पवित्र जगह के बारे में जानते हैं यरूशलेम में को इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थल माना जाता है यरूशलेम में अल-अक्सा मस्जिद स्थित है मान्यता है कि पैगंबर मोहम्मद ने यहीं से जन्नत की यात्रा की थी यह तीनों शहर इस्लाम में तीन सबसे पवित्र स्थल हैं