बॉलीवुड की 'ट्रेजेडी क्वीन' मीना कुमारी की अनदेखी तस्वीरें उनका जन्म 1 अगस्त 1932 को हुआ था बेहद सुंदर एक्ट्रेस में से एक थी मीना का असली नाम महजबीन बेगम था हिन्दी सिनेमा के पर्दे पर दिखी अब तक की सबसे दमदार अभिनेत्रियों में मीना कुमारी का नाम आता है अपने 30 साल के फिल्मी सफर में मीना कुमारी ने 90 से ज्यादा फिल्मों में अपना योगदान दिया था साहिब, बीबी और गुलाम, परिणीता, फूल और पत्थर, दिल एक मंदिर, काजल व पाकीजा जैसी फिल्मों में दिखाई दी थी मीना कुमारी के माता-पिता इकबाल बेगम और अली बक्श थे और वह उनकी तीसरी बेटी थीं ऐसा कहा जाता कि जब मीना कुमारी का जन्म हुआ तो उनके माता-पिता के पास हॉस्पिटल की फीस भरने के लिए पैसे तक नहीं थे मीना ने 4 साल की उम्र में एक चाइल्ड ऐक्टर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था मीना कुमारी ने साल 31 मार्च 1972 में महज 39 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया