मीना कुमारी का रियल नेम महज़बीं था उन्होंने छोटी सी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया मीना कुमारी अपने मां-बाप की दूसरी संतान थीं जब मीना की मां दूसरी बार गर्भवती हुईं तो उनके पिता को बेटा चाहिए था लेकिन 1993 में इकबाल बेगम ने फिर से बच्ची को जन्म दिया जब अली बख्श ने ये खबर सुनी तो मानों उनके ऊपर पहाड़ टूट पड़ा सात दिन बाद इकबाल बेगम अपनी बच्ची को लेकर चॉल लौटीं लेकिन अली बख्श ने अपनी औलाद का मुंह नहीं देखा एक रात इकबाल बेगम अपनी बच्ची के साथ सो रही थीं जब नींद खुली तो देखा उकी बच्ची गायब है उन्होंने अपने पति से पूछा-मेरी बेटी कहां है अली बख्स ने कहा-यतीमखाने की सीढ़ियों पर छोड़कर आया हूं हालांकि बेगम की हालत देख अली बख्स अपनी बच्ची को वापस ले आए