कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है

जिसके काटने से अक्सर लोग मर जाते हैं

लेकिन एक छोटा सा जीव कोबरा को पलभर में ही खा जाता है

इस जीव का नाम मीरकैट्स है

यह दक्षिण अफ्रीका के कालाहारी रेगिस्तान में पाया जाता है

यह जीव नेवले की ही एक प्रजाति है

लेकिन इसे नेवले से भी खतरनाक माना जाता है

इसकी ऊचाई केवल 1 फीट तक होती है

यह एक किलो से भी कम वजनी होता है

इसकी दृष्टि, सूंघने की क्षमता और सुनने की शक्ति बहुत तेज होती है