8 साल की गुंजन सिन्हा और 12 साल के तेजस वर्मा ने झलक दिखला-10 की ट्रॉफी जीत ली है
डांस दीवाने सीजन-3 में गुंजर फर्स्ट रनरअप रही थीं
गुंजन सिन्हा को अपने सिग्नेचर स्टेप्स और फेशियल एक्सप्रेशंस के लिए जाना जाता है
इसके अलावा गुंजन नेहा भसीन और रश्मि देसाई के साथ परवाह म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं
बता दें कि गुंजन ने रुबीना दिलैक और फैसल शेख को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है