आस्था चौधरी छोटे पर्दे पर एक बार फिर लौट रही हैं

एक्ट्रेस चार साल के बाद टीवी सीरियल मेहंदी वाला घर से कमबैक कर रही हैं

आस्था ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में ये बात बताई

आस्था ने अपनी शादी के चलते छोटे पर्दे से ब्रेक ले लिया था

आस्था बताती हैं कि कमबैक में उनके हसबैंड और फैमिली ने काफी सपोर्ट किया है

एक्ट्रेस ने बताया कि आखिरी बार कलर्स टीवी के सीरियल में काम किया था

आस्था ने कहा कि उन्हें एक साथ दो शोज ऑफर हुए हैं

आस्था की अपने पति से मुलाकात कोविड के बाद हुई

प्रेक के चलते आस्था के पति ने उन्हें लाइव काम करते हुए नहीं देखा है

इससे पहले आस्था के पति ने उन्हें सिर्फ रिपीट टेलीकास्ट शो में ही देखा था