यूं तो राजस्थान में घूमने के लिए कई ऐतिहासिक और प्राचीन स्थल हैं जोधपुर का मेहरानगढ़ किला अपने आप में अनोखा है आपको जानकर हैरानी होगी कि मेहरानगढ़ का किला 500 साल से भी ज्यादा पुराना है कहा जाता है कि इसका निर्माण राव जोधा ने करवाया था जोधपुर का यह किला पहाड़ी पर स्थित है जहां से शहर का सुंदर नजारा दिखता है किले के अंदर 7 दरवाजे बनाए गए हैं इन सभी दरवाजों का इतिहास और कहानी भी अलग-अलग हैं इनमें से जयपाल गेट का निर्माण राजा मानसिंह के युद्ध जीतने पर करवाया गया था इसके अलावा फत्तेहपाल दरवाजे को महाराजा अजीत सिंह की जीत पर बनाया गया था इस किले तक पहुंचने के लिए रास्ता काफी घुमावदार है बावजूद यहां हजारों टूरिस्ट इसकी खूबसूरती निहारने आते हैं