11 अप्रैल 2023, मंगलवार के दिन सूर्य अस्त के बाद दिखाई देंगे बुध



सभी ग्रहों में सबसे तेज़ गति से चलने वाला ग्रह बुध 11 अप्रैल 2023 को एक दुर्लभ संयोग का निर्माण करेगा.



बुध (Mercury) सूर्य के सबसे पास होता है .



लेकिन 11 अप्रैल को बुध (Mercury) अपने परिक्रमा मार्ग में रहते हुए सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर स्थित होगा.



दूर होने की वजह से सूर्य के अस्त होने के लगभग 35-40 मिनट बाद आप बुध को देख सकते हैं.



आसमान में सामान्य आंखों से देख सकेंगे जो कि अमूमन सूर्य की तेज़ रोशनी में दृश्य नहीं होता है.



तो आप भी आज सूर्य अस्त के बाद इस अद्भुत नजारे को जरुर देंखे