हवाई जहाज़ में Mercury ले जाना क्यों है खतरनाक



मरक्यूरी यानी पारा एल्युमीनियम का सबसे बड़ा दुश्मन होता है



इसकी एक बूंद कई टन एल्युमीनियम को नष्ट कर सकती है



हवाई जहाज का ज्यादातर हिस्सा एल्युमीनियम का बना होता है



मरक्यूरी पूरे हवाई जहाज को नष्ट कर सकता है



यही वजह है कि मरक्यूरी को हवाई जहाज में ले जाने पर पाबंदी है



पारा सबसे भारी धातु होता है



मरक्यूरी खुद तो कभी नष्ट नहीं होता



लेकिन ये कई एल्युमीनियम टन नष्ट कर सकता है



चेक-इन करते समय आपको इसको लेकर निर्देश भी दिया जाता है