मेष राशि- बुधवार के दिन गणेश जी को मोदक भोग लगाते हुए गणपति अर्थवर्शीष का पाठ करें.



वृषभ राशि- बुधवार के दिन गणेश मंदिर में जाकर भगवान गणेश को 21 गुड़ की ढेली के साथ दूर्वा अर्पित करें.



मिथुन राशि- साबूत मूंग के सात दाने, हरा पत्थर, काँसे का गोल टूकड़ा, हरे वस्त्र में लपेटकर बुधवार को बहते पानी में प्रवाहित करें.



कर्क राशि- बुधवार को श्री गणेश का केसर मिले दूध से अभिषेक करें.



सिंह राशि- बुधवार के दिन रामायण के किसकिन्धा कांण्ड का पाठ करें.



कन्या राशि- हर बुधवार जरूरतमंदों को हरे मूंग का दान जरूर करें. ऐसा करके आप अपने संबंधों में आई खटास को दूर कर सकते हैं.



तुला राशि- बुधवार के दिन दो नारियल, एक चुनरी, कपूर और लाल पुष्प की माला देवी दुर्गा को अर्पित कर पूजा करें. दुसरे नारियल को जल में प्रवाहित करें.



वृश्चिक राशि- गणेश जी को बुधवार के दिन केसरिया सिंदूर चढ़ाएं. ऐसा करने से सारी परेशानियां और संकट दूर हो जाते हैं.



धनु राशि- बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं. ऐसा करने से आपके घर के सारे क्लेश और मन मुटाव दूर हो जाएंगे.



मकर राशि- बुधवार के दिन सुबह गणेश जी को दुर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाएं.



कुंभ राशि- बुधवार की रात को एक नारियल सिर के पास रखकर सो जाएं. और अगले दिन वह नारियल गणेश जी के मंदिर में कुछ दक्षिणा के साथ चढ़ा दें.



मीन राशि -बुधवार के दिन ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः मत्रं का जाप करे और किन्नर को हरी चिजे दान करें.