हानिया आमिर पाकिस्तान की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं

हाल ही में हानिया ने अपना ईद स्पेशल लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है

मेरे हमसफर की हाला यानी हानिया का यह ईद स्पेशल लुक कमाल लग रहा है

ईद पर हानिया ने लाइट पर्पल कलर का आउटफिट पहना

ड्रेस पर काफी अच्छा वर्क किया हुआ है

हानिया ने ड्रेस के साथ दुपट्टा भी कैरी किया है

मिनिमम मेकअप के साथ भी हानिया का चेहरा चमक रहा है

हाथों की मेहंदी और कानों के झुमके खूबसूरती में चारचांद लगा रहे हैं

हेयर बन उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है

हानिया के लुक्स की जितनी तारीफ़ की जाए कम है