क्रिसमस के मौके पर हर कोई खूबसूरत के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखना चाहता है ऐसे में इन एक्ट्रेस के साड़ी लुक को फॉलो कर आप भी दिख सकते हैं ग्लैमरस कैटरीना कैफ की तरह प्रिंटेड रेड साड़ी पहन और ओपन हेयर रख लगें स्टनिंग जाह्नवी कपूर की तरह शिमरी बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी पहन बनें महफिल की जान इस क्रिसमस दिखना चाहती हैं अलग तो दीपिका के लुक को करें फॉलो साड़ी में दिखना हैं मॉडर्न और ग्लैमरस तो अनन्या का ये लुक है परफेक्ट आलिया की तरह नेट की साड़ी पहन और बन बना दिखें क्लासी कियारा की तरह रेडी टू वियर साड़ी पहन बनें महफिल की जान शिल्पा की तरह स्टाइलिश ब्लाउज और पतले बॉर्डर की साड़ी पहन बनाएं सबको दीवाना सुहाना का ये लुक स्टाइलिश के साथ-साथ है बेहद क्लासी सर्दी के मौसम में फुल स्लीव ब्लाउज और रेड साड़ी पहन दिखें गॉर्जियस