कुरान में भी मिलता है ईसा मसीह का जिक्र, जानें- क्या लिखा है?



इस्लाम धर्म में ईसा मसीह का बेहद सम्मान किया जाता है



इतना ही नहीं मुसलमानों की पवित्र किताब कुरान में भी जीसस का जिक्र है



कुरान में ईसा मसीह का जिक्र बार-बार एक पैगंबर के तौर पर किया गया है



ईसा मसीह को कुरान में अनूठा बताया गया है जो कि अल्लाह का करिश्मा हैं



जीसस को अमन का सबसे बड़ा संदेशवाहक बताया गया है



ईसा मसीह ही आखिरी पैंगबर यानी पैंगबर मुहम्मद के आने की भविष्यवाणी करते हैं



कुरान की सुरह मरियम (19:24-25) में ईसा मसीह के जन्म का पूरा जिक्र मिलता है.



कुरान में लिखा है कि मरियम ने अकेले ही रेगिस्तान में ईसा को जन्म दिया था



कुरान में मैरी को मरियम कहा गया है, जिसका एक पूरा चैप्टर है