Merry christmas क्यों नहीं कह सकते मुस्लिम? 25 दिसंबर को पूरे देश में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है ईसाई समुदाय के लोग इसे ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं दूसरे धर्मों यानी इस्लाम, हिंदू और यहूदी धर्म के कैलेंडर में 25 दिसंबर कोई पवित्र तारीख नहीं है मुस्लिम लोग क्रिसमस नहीं मनाते, लेकिन ईसा मसीह का सम्मान करते हैं कुरान की सुरह मरियम (19:24-25) में ईसा मसीह के जन्म के बारे में बताया गया है इस्लाम के जानकार Merry christmas न कहने को लेकर बड़ी वजह बताते हैं इनका कहना है कि अगर आप 'मैरी क्रिसमस' कहते हैं तो आप स्वीकार कर रहे हैं कि अल्लाह का एक बेटा है कुरान में लिखा गया है कि मरियम ने अकेले ही रेगिस्तान में ईसा को जन्म दिया था कुरान में मैरी को मरियम बताया गया है, जिनके नाम एक पूरा चैप्टर है