मैरी क्रिसमस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कैटरीना की फिल्म के साथ साउथ सुपरस्टार्स की फिल्में भी आईं महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम भी शुक्रवार को रिलीज हुई मैरी क्रिसमस के साथ ही हनु मान भी थिएटर्स में आई दोनों ही फिल्मों ने मैरी क्रिसमस को पछाड़ दिया शनिवार की कमाई में भी कैटरीना की फिल्म पीछे रह गई Sacnilk के मुताबिक, मैरी क्रिसमस ने शनिवार को 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की फिल्म हनु मान ने दूसरे दिन 12.45 करोड़ का कलेक्शन किया गुंटूर कारम का दूसरे दिन कलेक्शन 13.55 करोड़ रुपये हुआ मैरी क्रिसमस का दो दिनों में टोटल कलेक्शन 6.05 करोड़ रुपये हुआ है