विजय सेतुपति साउथ सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं एक्टर आजकल काफी सुर्खियों में है दरसल एक्टर अपनी मेरी क्रिसमस फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है आइए जानते हैं कितने पढ़े लिखे है विजय सेतुपति स्कूली पढ़ाई एक्टर ने हायर स्टडीज सेकेंडरी स्कूल कोडम्बाक्कम के एमजीआर से की विजय ने बी कॉम कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है अभिनेता ने साउथ के साथ - साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है विजय की पहली हिंदी फिल्म मुंबईकर है विजय मेरी क्रिसमस से पहले जवान और फर्जी में भी नजर आ चुके हैं साउथ के सुपरस्टार हैं विजय सेतुपति