मेष राशि को प्रथम राशि का दर्जा प्राप्त है. चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ, अक्षर से

जिन लोगों का नाम शुरू होता है. उनकी राशि मेष होती है.

मेष राशि वाले बहुत बहादुर और निडर होते हैं, ये परेशानी आने पर घबराते नहीं है.

ये हर कार्य को पूरे उत्साह के साथ करते हैं. मेष राशि वाले सिर्फ अपने काम से कम

रखते हैं, ये दूसरों का सम्मान करते हैं. लेकिन यदि कोई इनके सम्मान को ठेस

पहुंचाए तो ये माफ नहीं करते हैं. यही काण है कि ये अपने शत्रु को आसानी

से माफ नहीं कर पाते हैं. ये जल्दी क्रोधित भी हो जाते हैं. इसका कारण ये है कि

मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को साहस, सेना और

युद्ध का कारक माना गया है. मेष राशि वाले जीवन में अपार सफलता पाते हैं.