वॉट्सऐप के आने से लाइफ तो सभी की काफी आसान हो गई है वॉट्सऐप पर चंद सेकेंड में फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट, लोकेशन सभी भेजा जा सकता है लेकिन कई बार मैसेज देखने पहले सेंडर मैसेज को डिलीट कर देता है तो आप उसे पढ़ नहीं पाते ऐसे में आपको लगता है कि आखिर आपको सामने वाले ने क्या मैसेज किया था? इसीलिए वॉट्सऐप पर डिलीट मैसेज पढ़ने की कुछ आसान ट्रिक हम आपके लिए लाए हैं इसके लिए एंड्रॉयड यूज़र्स को थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ेगा इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा, यहां आपको डिलीटेड मैसेज पढ़ने वाली कई ऐप मिल जाएंगे लेकिन यहां हम जिस ऐप के बारे में बता रहे हैं, उसका नाम है WAMR और WhatsRemoved+ है ऐप डाउनलोड करें और इसे एंड्रॉयड के लिए ज़रूरी परमिशन दे दें इसके बाद सभी मैसेज आपके वॉट्सऐप में सेव होते रहेगे और डिलीट करने पर भी इन्हें आप पढ़ सकेंगे