WhatsApp में भी अब आपको स्नैपचैट की तरह एक फीचर मिलेगा कंपनी AI चैटबॉट का सपोर्ट ऐप पर देने वाली है फिलहाल बीटा टेस्टर्स के पास ये फीचर उपलब्ध है AI चैटबॉट से बातचीत करने के आपको New Chat के ऊपर एक नया ऑप्शन मिलेगा ये चैटबॉट ठीक चैट जीपीटी की तरह आपको जवाब देगा इससे आप किसी भी सवाल का जवाब जान सकते हैं आप चैटबॉट से फोटो भी बनवा सकते हैं इसके लिए आपको चैटबॉट को Imagine लिखकर प्रॉम्ट देना है ये चैटबॉट आपको जोक्स, किसी इवेंट को प्लान, कुछ रिकमेंड आदि में भी मदद करेगा इसके अलावा, वॉट्सऐप ने iOS यूजर्स के लिए ईमेल लिंक फीचर भी लाइव कर दिया है