माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स के लिए 365 को-पायलट AI असिस्टेंट लॉन्च किया है

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स के लिए 365 को-पायलट AI असिस्टेंट लॉन्च किया है

ये AI सुविधा ऑफिस वर्क की प्रोडक्टिविटी बढ़ाकर काम को तेज और आसान बनाएगी



आसान भाषा में समझें तो अब डेली एक्सेल वर्क, पावर प्वॉइंट, आउटलुक में इसका यूज हो सकेगा



360 को पायलट AI असिस्टेंट से काम में सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा



इसके इस्तेमाल से नए डोक्यूमेंट्स क्रिएशन और मैनेजमेंट आसान हो जाएगा



इससे ऑफिस के लिए प्रेजेंटेशन और स्प्रेडशीट क्रिएट की जा सकेंगी



इतना ही नहीं अब ई-मेल्स का रिप्लाई करना भी इजी टास्क हो जाएगा



इसे माइक्रोसॉफ्ट एप्लीकेशन्स जैसे वर्ड, एक्सेल, पावर प्वॉइंट, आउटलुक, टीम्स, वीवा, पावर प्लेटफॉर्म में यूज किया जा सकेगा



बेशक ये इंसानों के दिमाग और प्रोफेशनल्स के काम की बराबरी नहीं कर सकता



लेकिन ओपन एआई की मानें तो इस एआई असिस्टेंट की मदद से प्रोफेनल परफोर्मेंस बढेगी

लेकिन ओपन एआई की मानें तो इस एआई असिस्टेंट की मदद से प्रोफेनल परफोर्मेंस बढेगी