अगर आप विंडोज लैपटॉप यूज करते हैं तो आपके लिए एक इम्पोर्टेन्ट अपडेट है दरअसल, आपके कीबोर्ड में एक बदलाव होने वाला है माइक्रोसॉफ्ट एक बटन को करीब 30 साल बाद बदल रही है कंपनी इस बदलाव को CES टेक्नोलॉजी कांफ्रेंस में दिखाएगी आप सभी ने अपने कीबोर्ड में विंडोज का बटन देखा होगा कंपनी इस बटन को हटाकर कोपायलट AI सर्च इंजन बटन देने वाली है इस बटन को दबाते ही माइक्रोसॉफ्ट का AI सर्च इंज चालू हो जाएगा और आप AI की दुनिया में प्रवेश करने लगेंगे एक तरह से ये बटन AI ब्राउजर में जाने के लिए शॉर्टकट का काम करेगा फिलहाल कुछ विंडोज 11 लैपटॉप के साथ ये कीबोर्ड आएगा धीरे-धीरे OEM कंपनियां इस अपडेट को सभी लैपटॉप्स में लाएंगी