मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है

उन्होंने कहा, विचार-विचारधारा अब कुछ नहीं रहा है सब सत्ता की राजनीति है, खोके की राजनीति है और कुछ नहीं

मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे पर कांग्रेस नेता और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ का भी बयान सामने आया है

उन्होंने कहा मैं यही कहूंगी कि आप कांग्रेस परिवार का हिस्सा रहे हैं आप इस निर्णय के ऊपर वापस से एक बार सोचिए

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की प्रतिक्रिया भी सामने आई है

नाना पटोले ने कहा कि शिंदे गुट दो बार के पराजित उम्मीदवार को अपने साथ लेकर जा रही

ताकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके

कांग्रेस के नेता व पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने उन पर तंज कसा है

उन्होंने कहा कि राजनीति कोई व्यवसाय नहीं है. उन्हें पार्टी ने काम करने से नहीं रोका नहीं था

वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता रहे मिलिंद देवड़ा ने पार्टी का 'हाथ' छोड़ने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी

उन्होंने कहा कि अब वह विकास के रास्ते पर निकल गए हैं.