अगर आप किसी वजह से अब तक लद्दाख की सैर नहीं कर पाए है

तो मिनी लद्दाख का ट्रिप प्लान बना सकते हैं

यहां एक दिन में जाकर वापस आया जा सकता है

यानी वीकेंड पर आप मिनी लद्दाख घूम सकते हैं

इसका खर्च भी ज्यादा नहीं है

यह जगह बेहद खूबसूरत है और दिल्ली से बिल्कुल पास में है

तो देर किस बात की, इसी वीकेंड अपनी छुट्टियां मिनी लद्दाख में प्लान कर सकते हैं

कुछ लोग इस जगह को पेंगोक लेक या गोवा बीच भी कहते हैं

हालांकि, इसका असली नाम सिरोही झील है

इस जगह को लोग पानीकोट लेक नाम से भी जानते हैं

हरियाणा में बल्लभगढ़-सोहना राजमार्ग से कुछ ही दूरी पर बसा है

यह झील फैमिली के साथ एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक है

अक्सर वीकेंड या गर्मियों में लोग यहां छुट्टियां बिताने आते हैं.