भारत के 'मिनी स्विट्जरलैंड' में आप पैराग्लाइडिंग से ट्रेकिंग तक का लुत्फ उठा सकते हैं यहां का खज्जियार झील काफी सुंदर है कैलाश पर्वत का कुछ नजारा अद्भुत नजर आता है भारत में एक जगह ऐसी है, जो बिल्कुल स्विट्जरलैंड जैसी ही खूबसूरत है यह 'मिनी स्विट्जरलैंड' नाम से फेमस है हम बात कर रहे हैं, हिमाचल के खज्जियार की सैलानियों को पसंद है 'मिनी स्विट्जरलैंड' नीला आसामान, छाए बादल है बेहद खूबसूरत पैराग्लाइडिंग से ट्रेकिंग तक का उठाएं लुत्फ हिमाचल के सभी फेमस जगहों से खज्जियार जुड़ा हुआ है