अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में है दुनिया की सबसे बड़ी रहस्य वाली नदी इसकी लंबाई लगभग 534 किलोमीटर है ये नदी शहरों के ठीक दक्षिण में जाकर मिसिसिपी में मिलती है इसका निर्माण हिम युग के बाद हुआ मिनेसोटा का अर्थ होता है आकाश के रंग का पानी इस नदी का पहले नाम cloud tinted water था इस नदी ने US डकोटा युद्ध 1862 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी इस नदी के गायब होने का रहस्य कोई नहीं जानता एक तरफ से यह नदी सामान्य तरीके से बहती है नदी का दूसरा भाग कहां जाकर समाप्त होता है, यह किसी को नहीं पता है वैज्ञानिकों ने इस रहस्य को जानने की कोशिश की है लेकिन कुछ नहीं पता लगा है