बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत इंस्टा पर अपने ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर करती रहती हैं जिनमें से हम आपको मीरा राजपूत के ये 10 ब्यूटी हैक्स बता रहे हैं फेस ग्लो के लिए मीरा चेहरे पर हर हफ्ते दही बेसन का पैक लगाती हैं लंबे घने बालों के लिए मीरा खुद का होम मेड ऑयल इस्तेमाल करती हैं चेहरे पर दानों से बचने के लिए मीरा तुलसी के पानी से अपना फेस वॉश करती हैं फेस क्लीनिंग के लिए मीरा चेहरे पर नींबू का रस लगाना नहीं भूलती हैं इंस्टेंट ग्लो के लिए मीरा के पास शहद और हल्दी के लेप वाला नुस्खा है मीरा के देसी ब्यूटी हैक्स में मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक भी शामिल है इसके अलावा मीरा ओरेंज पील पैक भी लगाती हैं जो चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाता है इनसाइड ब्यूटी के लिए मीरा रेगुलर नारियल पानी पीती हैं इसके अलावा मीरा के देसी ब्यूटी सीक्रेट्स में देसी घी पीना भी शामिल हैं