मीरा राजपूत ने मुंबई में द डायर फॉल 2023 शो में शिरकत की मीरा ने अपना बेस्ट फैशन पेश किया मीरा एक मिनिमलिस्टिक, स्लीवलेस ब्लैक डायर ड्रेस पहनकर पहुंची मीरा की ड्रेस में साइड स्लिट और ब्लैक बटन थे मीरा ने इस ड्रेस को ब्लैक शॉर्ट्स के साथ टीमअप किया इस ड्रेस के साथ उन्होंने स्ट्रैपी ब्लैक फ्लैट सैंडल पहनी मीरा ने अपने लुक को पर्ल मल्टी लेयर्ड नेकलेस और एक बड़ी रिंग से एक्सेसराइज किया हाइलाइटेड गाल, विंग्ड आईलाइनर और रेड लिप्स के साथ मीरा का मेकअप शानदार था बालों को पीछे की तरफ कर मीरा ने बन बांधा मीरा राजपूत से नज़रें हटा पाना मुश्किल था