शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत अपने ब्यूटी सीक्रेट को लेकर चर्चा में रहती हैं



मीरा राजपूत ने एक बार अपने घने-खूबसूरत बालों का राज बताया था



हेल्दी बालों के लिए मीरा की एक सीक्रेट ऑयल रेसिपी है



बालों को हेल्दी और शाइन बनाने मीरा ये होम मेड ऑयल बनाती हैं



जिसके इनग्रेडिएंट में गुड़हल के फूल, कड़ी पत्ता, कोकोनट ऑयल और मेथी शामिल है



सबसे पहले आप 8-9 गुड़हल फूल की पत्तियां कोकोनट ऑयल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें



कोकोनट ऑइल को गर्म करें और उसमें ये सारा पेस्ट डाल दें



इस तेल में एक चम्मच मेथी दाना मिलाएं ये बाल बढ़ने में मदद करता है



अब तेल में आमला और ग्रेसबेरी पाउडर मिलाए जो बालों को सेफद होने से रोकता है



इसके बाद नीम की पत्तियां मिलाकर तेल को धीमी आंच पर गर्म करें



ठंडा होने के बाद शैंपू से पहले इस तेल को बालों में लगाएं