होली के दिन सब लोग रंगों में सराबोर हैं लेकिन मीरा राजपूत होली के दिन समुद्र किनारे नजर आईं हैं दरअसल मीरा ने होली के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं इन फोटो में वह समुद्र किनारे स्विमवियर में नजर आ रही हैं मीरा ने फोटो को शेयर करते हुए सुंदर कैप्शन लिखा है उन्होंने लिखा कि वाइब.सनी कहां है हालांकि मीरा कपूर की यह पुरानी फोटो हैं जो उन्होंने होली के मौके पर शेयर की हैं लेकिन फैन्स ने इन फोटो पर बहुंत ही मजेदार कमेंट किए हैं वह उन्हें घर जाकर होली खेलने की सलाह भी दे रहे हैं