बेपनाह खूबसूरती की मालकिन हैं मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू. इस वीडियो को देख दिल थाम लेंगे. हरनाज़ संधू आज देश से विदेश तक में अपनी पहचान बना चुकी हैं साल 2021 में मिस यूनिवर्स का ताज पहन हरनाज़ ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया हरनाज़ की खूबसूरती के लाखों लोग कायल हैं हरनाज़ सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त एक्टिव रहती हैं हरनाज़ अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत और हॉट फोटो शेयर करती रहती हैं मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज़ का वज़न काफी बढ़ गया था बढ़े हुए वज़न की वजह से हरनाज़ को काफी ट्रोल किया गया था हरनाज़ ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ भी जवाब भी दिया था अब हरनाज़ पहले की तरह फिर से फिट हो गई हैं