मिस इंडिया अदिति आर्या शादी के बंधन में बंध गईं हैं

अदिति आर्या ने साल 2015 में मिस इंडिया का खिताब जीता था

अदिति की शादी जय कोटक के साथ हो गई है

जय कोटक, दिग्गज बैंकर और अरबपति उदय कोटक के बेटे हैं

अदिति आर्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटो शेयर की हैं

7 नवंबर को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में जय और अदिति की शादी हुई

रिपोर्टस के मुताबिक शादी की बाकी रस्में उदयपुर राजस्थान में हुई हैं

अदिति और जय की पहली मुलाकात अमेरिका में हुई थी

लंबे वक्त तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली है

कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं