यूक्रेन में जन्मी कैरोलीना शीनो को 2022 में जापानी नागरिकता मिली थी इसके बाद उन्होंने मिस जापान का ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता हालांकि, कुछ वक्त बाद ही उन्हें यह टाइटल लौटाना पड़ा दरअसल, उनका अफेयर एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ चल रहा था BBC के मुताबिक, शीनो एक मैरिड डॉक्टर के साथ रिलेशन में थीं मिस जापान के ऑर्गनाइजर्स ने पहले शीनो का बचाव किया शीनो का दावा था कि शादीशुदा का पता लगने पर उसने ब्रेकअप कर लिया हालांकि, बाद में ऑर्गनाइजर्स ने बताया कि शीनो को इसकी जानकारी पहले से थी इसके बाद भी वह उसके साथ रिलेशन में बनी रहीं इस खुलासे के बाद शीनो को मिस जापान का टाइटल लौटाना पड़ा