मिस यूनिवर्स 2023 कंटेस्टेंट दिविता राय इन दिनों सुर्खियों में हैं सोशल मीडिया पर दिविता की कई पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसे देख फैंस हैरान हैं दिविता की ये तस्वीर काफी पुरानी है इसमें वह बेहद अलग लुक में दिख रही हैं वहीं दिविता की लेटेस्ट तस्वीरें देख उनके ट्रांस्फोर्मेशन से सभी हैरान है दिविता राय का जन्म 10 जनवरी 1998 को मैंगलोर में हुआ था दिविता को मॉडलिंग का शौक था पढ़ाई के बाद उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाया इससे पहले दिविता ने मुंबई से आर्किटेक्ट की डिग्री हासिल की साल 2021 में दिविता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया 22 साल की उम्र में उन्होंने मिस दीवा यूनिवर्स पेजेंट में वह सेकेंड रनर अप रही अब दिविता अमेरिका में हो रही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग ले रहीं हैं