हरनाज के सिर पर सजा 1170 हीरो से जड़ा करोड़ों का क्राउन हरनाज ने मिस यूनिवर्स 2021 का टाइटल अपने नाम कर लिया है हरनाज़ संधू ने 21 साल की उम्र में ये खिताब जीता है 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्राउन की क़ीमत 37 करोड़ रुपये से अधिक है मिस यूनिवर्स का क्राउन 18 कैरेट गोल्ड का है और वजन 62.83 कैरट है हरनाज संधू पंजाब की रहने वाली हैं ये तीसरी बार है जब मिस यूनिवर्स का खिताब भारत में आया है साल 2020 की मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा ने हरनाज के सिर पर हीरे का खूबसूरत ताज सजाया था खूबसूरत क्राउन के साथ उन्हें प्राइज मनी और कई सुविधाएं मिली है