मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू की खूबसूरती के दुनियाभर में चर्चे हैं साल 2021 में हरनाज़ ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता था मिस यूनिवर्स बनने के बाद से हरनाज़ पूरी दुनिया में फेमस हो गई हैं हरनाज़ की फोटोज़ भी अब खूब वायरल होती हैं हाल ही में हरनाज़ की ये फोटोज़ सामने आई हैं इन फोटोज में हरनाज़ का लुक काफी अलग लग रहा है कर्ली बालों में हरनाज़ काफी वाइल्ड लुक दे रही हैं हरनाज ने सिर्फ शर्ट में फोटोशूट करवाया है हरनाज़ इस लुक में काफी अलग लग रही हैं इनका ये लुक देख आप भी कहेंगे, हरनाज़ को ये क्या हो गया?!