सोशल मीडिया पर लारा दत्ता की तस्वीरें वायरल हो रही हैं

जहां पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता अपनी फैमली के साथ स्पॉट हुई हैं

एक्ट्रेस अपने पति और बेटी के साथ कैजुअल लुक में नजर आई हैं

ऐसी दिखती हैं मिस यूनिवर्स की बिटिया, सायरा भूपति

लारा की बेटी को देख फैंस बोले फ्यूचर मिस यूनिवर्स

लारा के लुक की बात करें तो, इन्होंने ग्रीन कलर का जिम कॉस्ट्यूम पहन रखा है

वहीं इनकी लाडली सायरा ने प्रिंटेड वन पीस ड्रेस पहना हुआ था

एक्ट्रेस के पति महेश भूपति के लुक की बात करें तो, इन्होंने कार्गो शॉर्ट्स के साथ प्लेन टीशर्ट कैरी किए थे

लारा की बेटी सायरा अभी 11 साल की ही हैं,लेकिन इनकी पर्सनैलिटी काफी अच्छी है

फैंस इन तस्वीरों पर खूब कमेंट कर के अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं