दुनियाभर के देशों में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता होती है हाल ही में मिस यूनिवर्स पाकिस्तान का आयोजन मालदीव में हुआ इसे दुबई के यूगिन ग्रुप ने कराया था एरिका रॉबिन (Erica Robin) ने इसमें मिस यूनिवर्स पाकिस्तान का खिताब जीता वह यह खिताब जीतने वाली देश की पहली महिला बन गई हैं एरिका रॉबिन 24 साल की पाकिस्तानी मॉडल हैं इनके पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री है लेकिन इस खिताब से पाकिस्तान में विवाद खड़ा हो गया है धार्मिक स्कॉलर मिस यूनिवर्स के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं कहा जा रहा है कि ये इवेंट पाकिस्तान सरकार की इजाजत के बिना आयोजित हुआ