टीपू सुल्तान का पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान शाहाब था

उनका जन्म 20 नवंबर 1750 में कर्नाटक के देवनाहल्ली में हुआ

टीपू सुल्तान ने अपने शासन में एक ऐसा प्रयोग किया

जो उन्हें इतिहास में मजबूत स्थान देता है

टीपू सुल्तान ने पहली बार बारुदी रॉकेट्स का इस्तेमाल किया था

युद्ध के दौरान टीपू सुल्तान का यह पहला प्रयोग था

इसलिए उन्हें दुनिया का पहला मिसाइलमैन कहा जाता है

बाघ मार गिराने के बाद लोग उन्हें मैसूर के टाइगर के नाम से बुलाया जाने लगा

उस दौर में टीपू की सेना जिन रॉकेट्स का इस्तेमाल करती थी

वो रॉकेट्स 2 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम हुआ करते थे

रॉकेट विज्ञान की नींव डालने का श्रेय टीपू सुल्तान को ही जाता है

इसलिए टीपू सुल्तान को दुनिया का पहला मिसाइलमैन कहा जाता है