टीपू सुल्तान की कौन सी दो और तलवारों की होने जा रही है नीलामी टीपू के हथियारों के भंडार में सबसे खास हैं ये दो तलवारें इन दोनों तलवारों को चार्ल्स कॉर्नवेलिस को किया गया था गिफ्ट अब इन तलवारों की नीलामी 26 अक्टूबर को लंदन में होगी कॉर्नवेलिस के पूर्वजों को अब पैसे की जरूरत पड़ गई है ये तलवार काफी कीमती है जो करोड़ों रुपये में बिक सकती है इनमें से एक तलवार 15 से 20 करोड़ रुपये में बिक सकती है जबकि दूसरी तलवार की नीलामी 1 करोड़ 20 लाख रुपये में हो सकती है कारोबारी विजय माल्या भी टीपू की एक तलवार खरीद चुका है माल्या ने ये तलवार 1 करोड़ 89 लाख रुपये में खरीदी थी