क्या है ISRO का मिशन गगनयान, जिसकी तस्वीरें की गईं शेयर मिशन गगनयान इसरो का बेहद खास मिशन है यह परीक्षण अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने की योजना का हिस्सा है अगर ये सफल होता है तो भारत के नाम दर्ज होगी एक और उपलब्धि अधिकारियों के मुताबिक, इस महीने टीवी-डी 1 का परीक्षण किया जाएगा ये गगनयान कार्यक्रम के चार परीक्षण मिशन में से एक है इसके बाद टीवी-डी 2 का परीक्षण किया जाएगा इसरो ने गगनयान से संबंधित तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं एक अधिकारी के मुताबिक, क्रू एस्केप सिस्टम गगनयान का अहम तत्व है