फिल्म मिशन मजनूं को लेकर रश्मिका और सिद्धार्थ काफी सुर्खियों में है कल दोनों स्टार्स को मुंबई में फिल्म मिशन मजनूं के प्रमोशन में देखा गया इस दौरान दोनों ने एकदम मिडिल क्लास लव स्टाइल अपनाया है सिद्धार्थ ने रश्मिका को स्कूटर की सवारी करवाई और जमकर पोज दिए रिलीज से पहले ऑफ स्क्रीन में भी दोनों की केमेस्ट्री कमाल लगी प्रमोशन में बॉलीवुड की इस नई जोड़ी ने इवेंट में खूब मस्ती की इवेंट में एक्ट्रेस अपने फैंस को ग्रीट करती नजर आईं रश्मिका के प्यार में सिद्धार्थ मल्होत्रा मजनूं बन गए है रश्मिका भी लाइट शेड एथनिक शरारा आउटफिट में गजब ढा रही है इवेंट में सिद्धार्थ ने फंकी प्रिंटेड ब्लू शर्ट कैरी किया हुआ है