अक्षय कुमार अपनी फैमिली के बेहद ही क्लोज हैं

अक्षय फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना बेहद ही पसंद करते हैं

अक्षय ने हाल ही में बेटी संग एक बेहद ही प्यार वीडियो शेयर किया है

वीडियो में अक्षय पेड़ की डालियों के बीच फंसे दिख रहे हैं

और डालियां हटा हटा के बोट पर पैडल मारकर आगे बढ़ रहे हैं

कैप्शन में उन्होंने अपनी इस हालत का जिम्मेदार बेटी को ठहराया

उन्होंने लिखा उन्होंने बेटी को बोट का पैडल चलाने को दिया था और ये हो गया

वीडियो में अक्षय बेटी के साथ मजाक करते हुए भी दिखे

लोगों को अक्षय की ये वीडियो काफी पसंद आयी

कई लोगों ने तो ये भी कहा कि अक्षय की बेटी उनकी तरह ही एडवेंचर्स है