कैसे मिथुन चक्रवर्ती बने गरीबों के अमिताभ बच्चन

मिथुन 1980 के दशक में बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक थे

ये वही जमाना था जब इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन का राज हुआ करता था

अमिताभ के स्टारडम के सामने अच्छे-अच्छे फीके पड़ जाते थे

उसी स्टारडम के बीच मिथुन ने अपने लिए खास जगह बनाई थी

वो दौर ऐसा था कि एक्टर को गरीबों का अमितभा बच्चन तक बोला जाता था

एक इंटरव्यू में मिथुन ने कहा था कि ये उनकी अब तक की सबसे बड़ी तारीफ है

मिथुन ने ये भी बताया था उस समय अमिताभ बडे बैनर्स की फिल्में किया करते थे

जबकि मेरे पास कोई बैनर नहीं था, लेकिन मेरी फिल्में अच्छा बिजनेस करती थीं

इसलिए लोग कहने लगे थे कि वो भी वो गरीबों के अमिताभ बच्चन हैं