मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने एक्टिंग डेब्यू कर चुके हैं बैड बॉय फिल्म से एक्टर ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा है पहले नमाशी की फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी बैड बॉय फिल्म को सिनेमाघरों में कुछ खास रेस्पॉन्स नहीं मिला अब नमाशी की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है नमाशी फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान छुपाना चाहते थे आज तक को दिए इंटरव्यू में नमाशी ने इसके पीछे की वजह बताई नमाशी ने कहा कि मैं पापा के स्टारडम के पीछे चलूंगा, तो वैसे ही मोल्ड हूंगा लिगेसी के प्रेशर में खुद की पर्सनेलिटी नहीं बना पाउंगा नमाशी ने कहा कि मैं ईमानदारी से काम करूंगा, तो लिगेसी बरकरार रहेगी