त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सदियों से महिलाएं मुल्तानी मिट्टी यूज कर रही हैं

त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सदियों से महिलाएं मुल्तानी मिट्टी यूज कर रही हैं

ये नेचुरल बॉडी क्लींजर और हर्बल फेस पैक के तौर पर काम करता है, जिसके साइड इफेक्ट नहीं है

गर्मियों में त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी अप्लाई करने से मुहांसों, दाग-धब्बों, ब्लैकहेड्स, डेड स्किन सेल्स दूर होते हैं

कई लोग मुल्तानी को पानी के साथ यूज करते हैं, जबकि कुछ हर्बल चीजें मिलाने से ज्यादा इफेक्टिव हो जाता है

यदि स्किन ड्राई है तो मुल्तानी के साथ एलोवेरा मिक्स करके फेस पैक लगाएं. 15-20 मिनट बाद पानी से साफ कर लें

आप चाहें तो मुल्तानी को दही में मिलाकर भी लगा सकते हैं. इससे त्वचा में नमी और ग्लो कायम रहेगा

ऑइली स्किन, दाग-धब्बे, डार्क स्पॉट्स होने पर मुल्तानी मिट्टी में नींबू डालकर फेस पैक लगाएं

ब्लैक हैड्स और एक्ने वाली स्किन पर मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का रस मिलाकर अप्लाई करना चाहिए

रूखी और बेजान त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल लगा सकते हैं. ये दाग-धब्बे दूर करता है

रूखी और बेजान त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल लगा सकते हैं. ये दाग-धब्बे दूर करता है