फोन के चार्जर का इस्तेमाल तो आप रोज करते हैं लेकिन क्या आपने कभी उस पर लिखी चीजें पढ़ी हैं गौर से देखेंगे तो इसपर कई तरह के सिंबल बने हुए पाएंगे इन सिंबल से चार्जर की बनावट और क्वालिटी का पता चलता है Double Square- चार्जर के अंदर इस्तेमाल की गई वायरिंग डबल इन्सुलेटड है Home Symbol- चार्जर घर पर पर्सनल यूज के लिए है Cross Dustbin- चार्जर खराब होने पर उसे डेस्टबिन में न फेंके V Symbol- फोन के चार्जर की पावर क्षमता बताता है ISIEC Symbol- यह एक सर्टिफिकेशन मार्क होता है इसका मतलब है कि चार्जर असली और क्वालिटी वाला है