Apple ने अपना नया iPhone 16e लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये रखी गई है. इसके साथ ही कंपनी ने iPhone SE, iPhone 14 और iPhone 14 Plus को बंद कर दिया है.
Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Twitter
iPhone 16e को iPhone 14 के विकल्प के रूप में लाया गया है क्योंकि इसकी कीमत लगभग iPhone 14 जितनी ही है.
Image Source: Twitter
iPhone SE (तीसरी जनरेशन) को अब तक Apple का सबसे किफायती iPhone माना जाता था, लेकिन कंपनी ने इसे बिना किसी रिप्लेसमेंट के हटा दिया है.
Image Source: Twitter
इस नए मॉडल में A18 चिप, 48MP फ्यूजन कैमरा और Apple इंटेलिजेंस फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे अधिक एडवांस बनाते हैं.
Image Source: Twitter
Apple ने छोटी स्क्रीन, लाइटनिंग पोर्ट, टच ID और LCD डिस्प्ले वाले सभी iPhone को लाइनअप से पूरी तरह हटा दिया है.
Image Source: Twitter
Apple के मौजूदा पोर्टफोलियो में अब iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max और iPhone 16e शामिल हैं.
Image Source: Twitter
iPhone 14 को Apple की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है, हालांकि इसे अभी भी ई-कॉमर्स साइट्स और ऑफलाइन पार्टनर्स से खरीदा जा सकता है.
Image Source: Twitter
iPhone 14 Plus को पूरी तरह बंद करने से अब कम कीमत में बड़ी स्क्रीन वाले iPhone की चाहत रखने वालों के पास iPhone 15 Plus का ही विकल्प बचा है, जो महंगा है.
Image Source: Twitter
इस नए मॉडल की प्री-बुकिंग 21 फरवरी से शुरू होगी, और 28 फरवरी से इसकी शिपिंग शुरू हो जाएगी.
Image Source: Twitter
कंपनी अब केवल Face ID, USB-C पोर्ट और OLED डिस्प्ले वाले मॉडल्स पर फोकस कर रही है, जिससे iPhone लाइनअप ज्यादा मॉडर्न और एडवांस हो गया है.