रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 सीरीज़ 22 जनवरी 2025 को लॉन्च हो सकती है. इसमें चार मॉडल्स होंगे: Galaxy S25, S25+, S25 Ultra और S25 Slim.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Twitter

माना जा रहा है कि पहले तीन मॉडल्स Galaxy Unpacked इवेंट में पेश किए जाएंगे, जबकि Galaxy S25 Slim थोड़ा देरी से लॉन्च होगा. हालांकि कंपनी ने अभी इन जानकारियों की पुष्टि नहीं की है.

Image Source: Twitter

लेकिन लीक के अनुसार, सीरीज़ में कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इनमें दो प्रमुख फीचर्स हैं: कार क्रैश डिटेक्शन और मुफ्त Gemini एडवांस्ड फीचर्स.

Image Source: Twitter

Samsung के अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में कार क्रैश डिटेक्शन फीचर होने की संभावना है.

Image Source: Twitter

यह फीचर तब एक्टिव होता है जब यूजर की कार किसी दुर्घटना का शिकार होती है. यह सेंसर की मदद से दुर्घटना का पता लगाकर आपातकालीन सेवाओं को कॉल कर सकता है.

Image Source: Twitter

Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung इस फीचर को अपनी डिवाइसेस में शामिल कर सकता है.

Image Source: Twitter

यह फीचर एक्सेलेरोमीटर और GPS जैसे मल्टीपल सेंसर के डेटा का उपयोग करता है. फिलहाल, यह फीचर One UI के लेटेस्ट वर्जन में भी एक्टिव नहीं है.

Image Source: Twitter

यह फीचर One UI 5.1.1 और Galaxy S24 सीरीज़ समेत Samsung के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में भी देखा गया था.

Image Source: Twitter

सिस्टम में मौजूद एक MoccaMobile नामक ऐप इस फीचर को कंट्रोल करने के लिए कोडिंग से लैस है, लेकिन इसका कोई यूजर इंटरफेस उपलब्ध नहीं है.

Image Source: Twitter

गौरतलब है कि Google Pixel और Apple iPhone 14 में यह फीचर पहले से ही मौजूद है.

Image Source: Twitter